सोनभद्र ( Sonbhadra ), सोना ( Gold ) और यूपी ( UP ) देश में ही नहीं पूरी दुनिया में सुर्खियों में है वजह है उत्तर प्रदेश ( Uttarpardesh ) के सोनभद्र जिले में 3 हजार टन ( 3000 Ton Gold ) सोने का भंडार होना जब से इस बात का खुलासा हुआ है सबकी नजर सोनभद्र पर है लोग वहां मिले अकूत सोने ( Sona ) के भंडार के बारे में जानने को बेहद उत्सुक हैं. जहां एक तरफ सोने के भंडार मिलने से यूपी समेत पूरा देश बेहद खुश है लेकिन ये खजाना लेना इतना आसान नहीं है क्योंकि ये खतरनाक सांपों के पहरे में है खजाने के पीछे जहरीले और खतरनाक सांपों का बसेरा है. ये सांप उस खजाने पर कुंडली मारकर बैठे हैं.