अगर एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं तो भूलकर भी गलती न करें। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को एटीएम से पैसे निकालते वक्त सावधानियां बरतने को कहा है। एसबीआई ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि एटीएम से पैसे निकालते वक्त कैसे कोरोना से कैसे बचना है। एसबीआई के मुताबिक कोरोना से बचने का सबसे बेहतरीन तरीका है कि आप एटीएम में ही न जाएं और कैश की बजाय डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें। बैंक ने कहा है कि ग्राहक एटीएम में घुसने के बाद मुंह और नाक को कपड़े या मास्क से ढकना चाहिए। वहीं अगर फ्लू है तो एटीएम में जानें से बचें। एटीएम के इस्तेमाल से पहले हमेशा सेनिटाइज रहें। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण है कि एटीएम में कोई हो तो अंदर न जाएं और उस शख्स के बाहर आ जाने के बाद ही एटीएम में घुसे।