मथुरा: संतो ने बांटा निर्धनों को भोजन

Bulletin 2020-04-09

Views 3

मथुरा में ऐसे लोगों के लिए जो करोना महामारी के कारण बाजार और सभी अन्य अन्न क्षेत्र बंद होने से भूखे पेट रह रहे हैं,और भोजन मिलना उनके लिए एक समस्या हो चुकी है ऐसे व्यक्तियों के लिए वृंदावन मथुरा में अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट बनाकर प्रदान किए जा रहे हैं, जब तक करोना महामारी के चलते सामान्य स्थिति नहीं बन जाती है तब तक चलाने की है। आज विश्व विख्यात कथा प्रवक्ता कृष्ण चन्द्र शास्त्री ठाकुर जी ने कहा के आज करोना की स्थिति के कारण वृंदावन मथुरा में अनेक ऐसे लोग जो कि अन्न क्षेत्र में भोजन किया करते थे वह भूखे पेट सो रहे हैं ऐसे लोगों की मदद करना हमारा धर्म है कि जब-जब समाज पर किसी भी प्रकार की विपत्ति आती है तो हम सबको मानवता के नाते पीड़ितों का सहयोग करना चाहिए मथुरा वृंदावन में सामाजिक संस्थाएं बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं भगवान से प्रार्थना करते हैं कि शीघ्र ही कोरोना वायरस नाम की जो महामारी है इससे संपूर्ण विश्व को निजात मिले विश्व का कल्याण हो ऐसी हमारी कामना है, कार्ष्णि नागेन्द्र महाराज ने कहा आज के इस भयावह दौर में भूखे को रोटी देना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। मजदूर असहाय और संतजनों को मास्क 1400 भोजन पेकेट,14 परिवारों को सूखा राशन वितरण किया साथ रहे अशोक व्यास विपिन बापू मुकुंद उपाध्याय आदि लोग शामिल थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS