जसवंतनगर में कोरोना लॉक डाउन से पेट की भूंख के शिकार हुए गरीबों, बेसहारों और पैदल यात्रियों को पालिका प्रशासन द्वारा कम्युनिटी किचन चालू कर भोजन के पैकिट लोगों के घरों पर पहुंचाने का काम युद्धस्तर पर शुरू किया। जिसका शुभारंभ डीएम जेबी सिंह ने भोजन वितरण कर किया। जसवंतनगर नगर पालिका द्वारा प्रारंभ कार्य के अवसर पर जिलाधिकारी के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर, उपजिलाधिकारी ज्योत्स्ना बन्धु ने खुद मौजूद रहकर अपने हाथों से गरीबों को पैकिट बांटने की शुरूआत की। ये अधिकारी पैकिट बांटते समय भावुक हो गए और नगर पालिका अध्यक्ष सुनील कुमार जॉली, अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह यादव की इस पुनीत शुरूआत के लिए हौंसला अफजाई की। उन्होंने एक स्वर से अपील की कि कोई भुखा न रह पाए। सामाजिक और संपन्न वर्ग इस काम मे आगे आएं और अपना सहयोग करें। पालिका द्वारा गरीबों के लिए भोजन पैकिट बनाने का काम शुरू होकर पहले दिन 400 पैकिट बनवाकर ई रिक्शा द्वारा गरीबो के द्वार द्वार भेजा जाना भी शुरू कर दिया। पालिका अध्यक्ष सुनील जॉली और अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह ने बताया कि पैकिट बनबाने के स्थल और बनाने वालों व ई रिक्शा आदि को पूरी तरह सेनेटाइज करवाया गया है। उन्होंने बताया कि जिन घरों में पैसे न होने से चूल्हे नही सुलगे उन सभी के घरों पर ई-रिक्शा द्वारा खाने के पैकेट द्वारा भेजने की व्यवस्था की गई है। उन्हें खाना खिलाया गया, साथ ही कुछ स्थानों पर खाने का सामान भी लॉक डाउन में फंसे लोगों को दिया गया।