IPL franchise Sunrisers Hyderabad on Thursday donated a sum of Rs 10 crores towards a coronavirus relief fund. But a tweet from the franchise's official handle did not reveal which exact relief fund the donation was made to. This way, SRH has become one of the forebearers in providing aid to relief efforts in the country from the cricket fraternity.
कोरोना वायरस की जंग में क्रिकेट जगत से कई खिलाड़ी और संस्थाओं ने डोनेशन राशि दी है। इस कड़ी में अब सन टीवी का नाम भी जुड़ गया है। आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के मालिकाना हक वाली सन टीवी ने दस करोड़ रूपये की डोनेशन राशि देने का ऐलान किया है। हालांकि अपने ट्वीट में राज्य सरकार या पीएम केयर्स फंड में से किसे यह रकम दी जाएगी, इसके बारे में नहीं बताया गया है।
#SRH #PMcaresFund #Coronavirus