मंदसौर पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी ने �" /> मंदसौर पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी ने �"/>
मंदसौर पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी ने मंदसौर की जनता से अपील करते हुए बताया कि जिंदगी के बचाना तो मास्क लगाना जरूरी है, दरअसल पुलिस के द्वारा लगातार क्षेत्र में इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है ताकि लोग मुंह पर मास्क या रूमाल जरूर लगाए, सार्वजनिक स्थलों को बिना मास्क के पाए जाने पर 188 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। पिछले सप्ताह लगभग 500 वाहनों पर जब्त कर मंदसौर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है और आगे भी इस प्रकार के द्वारा लॉक डाउन का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी।