मध्यप्रदेश में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ऐसे में इंदौर, भोपाल, जबलपुर समेत 7 संक्रमित शहरों में रविवार को लॉकडाउन लगाया गया है। इन शहरों में सांकेतिक रुप से ही होली मनाई जाएगी। सीएम शिवराज आज फिर अधिकारियों की बैठक लेने जा रहे हैं। सीएम शिवराज का कहना है कि हम नहीं चाहते प्रदेश में लॉकडाउन लगे लेकिन लोगों को जिंदगी हमें बचाना है। इसके लिए तमाम प्रयास सरकार कर रही है। हमने त्रिस्तरीय प्लान बनाया है। जिसमें हमारा फोकस संक्रमण को रोकने, बेहतर इलाज और वैक्सीनेशन में तेजी लाने पर है। सीएम ने अपील की है ये आपदा है ऐसे में हमें सभी कार्यक्रम कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाने हैं। सीएम ने सभी से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील की है।