बिलग्राम-कस्बे में कोल्ड स्टोर कालोनी में चल रहा गजानन रसोई घर। जहां रामबेटी डिग्री कालेज में क्वारन्टीन किये गये 50 लोगो को सुबह शाम भोजन करवाने का काम गजानन सेवा समिति द्वारा 2 अप्रैल से प्रतिदिन करवाया जा रहा हैं। नगर से लगभग 30 से 40 लोग रसोई घर पर आकर ही भोजन ले जाते हैं। नगर में 72 घरो को चिन्हित करके राशन सामग्री को उनके घरों तक पहुँचाया गया और एक प्रयास किया जा रहा है, कि इस आपदा की घडी में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये। इस व्यवस्था में कौशलेंद्र सिंह गुड्डा, राहुल जोशी, पंकज कुशवाहा, छोटू मौर्य, सचिन गुप्ता, अमन, बिन्नू सिंह, आयुष ,परमाइलाल यादव, टोनू शर्मा, रामनरेश यादव, आशीष कर रहें हैं। जो भी परेशान हो वो इन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है। कौशलेंद्र सिंह गुड्डा-मो.9554346400, राहुल जोशी-मो.8318991356, छोटू मौर्य-मो.6392674666, पंकज कुशवाहा-मो.8707268603, माईलाल यादव-मो.9415595144 नगर में भोजन की आवश्यकता हो तो इन नम्बर पर सम्पर्क करें।