आगरा के अछनेरा के पास कटी हुई गेंहू की फसल में शनिवार देर रात 11 बजे आग लग गई। पीड़ित किसान अमर सिंह ने मौके पर पुलिस को सूचना दी तो वहीं आनन फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई तब तक सब कुछ जल कर राख हो चुका था। किसान अमर सिंह का कहना है कि किसी ने रंजिश के चलते फसल में आग लगाई है तो वहीं किसान के परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। अमर सिंह के मुताबिक लगभग 50 हजार रुपये तक का भारी नुकसान हुआ है।