Covid-19 Lockdown । 15 अप्रेल से IRCTC पर हो रही है बुकिंग, Railway कई ट्रेनों पर ले रही Reservation

Patrika 2020-04-13

Views 0

लॉक डाउन (lockdown ) 15 अप्रैल तक ही रहेगा या आगे बढ़ाया जाएगा इसे लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है, दूसरी तरफ आईआरसीटीसी पर 15 अप्रेल के बाद से बुकिंग
चालू है। इसमें आईआरसीटीसी वेबसाइट (irctc website) खोलते ही ये संदेश आता है कि परिचालन बंद है। पर इसके आगे जाने पर अगर आप 15 अप्रेल की तारीख देते हैं तो बुकिंग का
विकल्प आ रहा है लेकिन अगर आप 14 अप्रेल (14th April) का विकल्प देते हैं तो बुकिंग का विकल्प नहीं आ रहा है। और बुकिंग बड़ी मात्रा में की जा रही है। काफी दिनों के बाद की बुकिंग मिल रही हैं। हां ये जरूर सावधानी बरता जा रही है कि सभी के मोबाइल और ईमेल फिर से वेरिफाई (mobile and email are getting verified) किए जा रहे हैं...लेकिन इस बीच भारतीय रेलवे ने उन सभी खबरों का खंडन किया जिसके मुताबिक, लॉकडाउन के खत्म होने के बाद 15 अप्रैल से ट्रेन सेवाएं शुरू करने की बात कही गयी थी। रेलवे ने एक बयान में कहा कि
मंत्रालय ने अभी तक लॉकडाउन के बाद ट्रेन चलाने को लेकर या फिर यात्रियों के लिए कोई प्रोटोकॉल जारी नहीं किया है। ऐसे में ट्रेन संचालन को फिर से शुरू करने के
मानदंडों के बारे में अटकलें लगाना ठीक नहीं है। इस सबसे संदेह गहरा गया है। ट्रेन शुरू होगी या नहीं । ये कहा जा सकता है रेलवे की तैयारी पूरी है और सरकार की हरी
झंडी मिलते ही ट्रेनें दौड़ना शुरू कर देंगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS