Lucknow Mail, Gomti, और Pushpak Express समेत दर्जन भर ट्रेनों की बुकिंग शुरू

Patrika 2020-05-21

Views 10

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। लॉकडाउन के बाद से बंद यात्री ट्रेनों को चलाने की अनुमति मिल गई है। पुष्पक, लखनऊ मेल और गोमती एक्सप्रेस सहित करीब दर्जन भर ट्रेनें एक जून से विशेष ट्रेनों की तरह दौड़ने लगेंगी। इन स्पेशल ट्रेन के लिए 21 मई से रिजर्वेशन शुरू हो चुका है। टिकटों की बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन ही हो सकेगी। जनरल बोगी के टिकट के लिए भी ऑनलाइन ही बुकिंग करनी होगी। करंट रिजर्वेशन ट्रेन रवाना होने के दो घंटे पहले कराया जा सकता है। रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को 90 मिनट पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा।

#Specialtrain #Indianrailway #PatrikaCoronaTRUTHs #PatrikaCoronaLATEST #FightAgainstcoronaVirus

रेल मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक, सभी ट्रेनों में टिकट ऑनलाइन ही बुक किये जा सकेंगे। ट्रेन में यात्रियों को कम्बल आदि नहीं मिलेंगे। कैटरिंग की सुविधा ऑन डिमांड मिलेगी। इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा के लिए महीने भर पहले ही रिजर्वेशन कराया जा सकेगा। आरएसी और वेटिंग टिकट मिलेंगे, लेकिन वेटिंग टिकट कन्फर्म नहीं होने पर रेलयात्रा करने की अनुमति नहीं मिलेगी।

#Coronavirus #COVID2019india #Coronavirusindia #Janatacurfew

जारी हुई ट्रेनों की सूची
रेल मंत्रालय ने देश भर में चलने वाली उन 100 जोड़ी ट्रेनों की सूची जारी कर दी, एक जून से जिनका संचालन शुरू हो रहा है। इनमें करीब दर्जन भर ट्रेनें उत्तर प्रदेश की हैं। स्पेशल ट्रेनों में लखनऊ मेल, गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस, कुशीनगर दरभंगा एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस, सरयू-यमुना एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, सुहेलदेव एक्सप्रेस और अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस आदि हैं।

#Lockdown #CoronavirusUpdate #UP_Patrika #Covid19

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS