watch-gutka-and-pan-masala-delivery-by-drone-in-morbi-gujarat-amid-lockdown
मोरबी। गुजरात में प्रिंस पांचाल नामक के एक लड़के ने जरूरतमंदों तक भोजन और दवाएं पहुंचाने के लिए हल्क प्लेन और ड्रोन बनाए, उसकी हर ओर प्रशंसा हुई। मगर, इसी राज्य में मोरबी के कुछ लोगों ने अपने ड्रोन का इस्तेमाल गलत कामों के लिए किया। उन्होंने लॉकडाउन एवं अन्य नियमों को तोड़ते हुए नशे के लती लोगों के लिए गुटखा-पान मसाले की ड्रोन से होम डिलीवरी कराई। इस घटना का किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। सोशल मीडिया यूजर्स ने पुलिस-प्रशासन को जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा।