Former India batsman Virender Sehwag on Monday said that the real inspiration behind his batting approach was Ramayan's Angad, accompanying his tweet with a smiley and an image of the mythological character.
वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि उनकी बल्लेबाजी की प्रेरणा के पीछे वास्तव में रामायण के किरदार अंगद हैं। वीरेंद्र सहवाग ने रविवार की रात अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें अंगद के पैर को कोई हिला भी नहीं पा रहा है। रविवार की रात ही दूरदर्शन पर रामायण का ये एपिसोड प्रसारित किया गया था जिसमें बाली के बेटे अगंद ने अपना पैर रावण की सभा में जमा दिया था, जिसे राक्षस हिला भी नहीं सके थे।
#VirenderSehwag #Ramayan #Angad