राजस्थान बना रेपिस्तान: बलात्कार की शिकार सीकर की नाबालिग पीड़िता की मौत, चुप क्यों है समाज

Patrika 2020-04-14

Views 17

राजस्थान में नाबालिगों के साथ दरिंदगी कम नहीं हो रही। सीकर में एक 14 साल की बच्ची को शिकार बनाया वहीं राजधानी में दस साल की मासूम के साथ दरिंदे ने मुंह काला किया। दोनों ही वारदात के बाद लोगों में आक्रोश है। बलात्कार की शिकार दोनों ही बच्चियों को राजधानी के जेके लोन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल पहला मामला सीकर में कांवट कस्बे का है। जहां 14 साल की बच्ची के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या का प्रयास किया गया। बच्ची की मौत हुई है। बच्ची के पिता ने एक युवक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी है। मुरलीपुरा थाने के एएसआई लालचंद ने बताया कि चाकसू निवासी 10 साल की बच्ची परिजनों के साथ रिश्तेदार के सगाई समारोह में नारायण वाटिका केडिया पैलसे चौराहे पर आई थी। जहां सगाई समारोह के दौरान शौच के लिए गई 10 साल की बच्ची के साथ कार्यक्रम में चाट की स्टॉल ठेकेदार दरिंदे ने हवस का शिकार बना लिया। बच्ची शौचालय के पास गंभीर जख्मी हालत मेे पड़ी मिली। जिस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। बच्ची का जेके लोन अस्पताल में इलाज चल रहा है वहीं पुलिस ने समारोह के कैमरे और सीसीटीवी के आधार पर चाट की स्टॉल ठेकेदार राजू को गिरफ्तार किया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS