कनिका कपूर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उत्तर प्रदेश के बाद अब कनिका के खिलाफ बिहार में भी परिवाद दाखिल हो गया है। यह परिवाद कनिका पर जानलेवा वायरस यानी कोरोना को जानबूझकर छुपाने के आरोप में बिहार के मुजफ्फरपुर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पश्चिमी के कोर्ट में दाखिल किया गया है। अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा की तरफ से दाखिल इस परिवाद पर कोर्ट 31 मार्च को सुनवाई करेगा। परिवाद में अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने आरोप लगाया है कि 10 मार्च को सिंगर कनिका कपूर एयर इंडिया के विमान से लंदन से मुंबई आई। वहां से लखनऊ आई। जहां 13 से 15 मार्च के बीच तीन पार्टियों में गईं ।जिसमें तीन सौ लोग शामिल हुए। इसमें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया व उनके पुत्र दुष्यंत सिंह एवं स्वजन साथ थे। अपना दल की अनुप्रिया पटेल भी उस कार्यक्रम में शामिल थी।