Fact Check : कोरोना वायरस से सड़क पर मरे लोग, गलत दावा वायरल

Patrika 2020-04-14

Views 2

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें किसी सड़क पर कई लोग पड़े हुए नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह कोरोना वायरस से मृत लोगों का शव है, जो सड़कों पर बिखरा हुआ है। राजस्थान पत्रिका की फैक्ट चैक टीम ने इस वायरल मैसेज के पीछे का सच जाना तो यह दावा गलत निकला। जिस तस्वीर को कोरोना वायरस से हुई मौतों से जोड़कर वायरल किया जा रहा है, वह चीन की नहीं है, बल्कि कई साल पुरानी जर्मनी की तस्वीर हैं, जिसमें संस्कृतिकर्मी नाजी जर्मनी में हुए नरसंहार को याद करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।यह है वायरल पोस्ट में?फेसबुक यूजर 'अनूप राजा' ने एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, "कोरोना वायरस हमारे भारत में आ चुका है। जयपुर में एक पैशेंट एडमिट है, आपको कोरोना वायरस से बचने का उपाय बताता हूं, क्योंकि इसका कोई इलाज नहीं आया है, अभी कोरोना वायरस से बचने का उपाय – 1. पानी उबालकर पियें। 2. मांसाहार खाना बंद कर दें। 3. आहार में विटामिन सी, जिंक और विटामिन बी कॉन्प्लेक्स देने वाले पदार्थों की मात्रा बढ़ा दें । 4. व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। 5. तुलसी, अदरक, काली मिर्च, मिश्री और कुछ बूंदे नींबू की डालकर काढ़ा बनाकर पीएं। 6. गिलोय का सेवन सुबह खाली पेट करें। 7. भोजन में सब्जियों का सूप भी लें। 8. किसी भी प्रकार का पेय पदार्थ (कोल्ड ड्रिंक्स) आइसक्रीम, कुल्फी आदि खाने से बचें। 9.किसी भी प्रकार का बंद डिब्बा भोजन, पुराना बर्फ का गोला, सील बंद दूध तथा दूध से बनी हुई मिठाइयां, जो कि 48 घंटे से पहले की बनी हो उसे नहीं खावे। इन सभी चीजों का इस्तेमाल आज दिनांक 03/02/2020 से कम से कम 90 दिनों तक न करें। 10. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने हाथों को साबुन या गर्म पानी से धोयें। खाँसते, छींकते वक्त नाक और मुंंह को किसी टिशू पेपर या रुमाल से ढंकें, क्योंकि ये वायरस छींक से भी फैलता है। शेयर करके सबको जागरूक करें और सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करें... आप लोगो से प्रार्थना है, आप लोगो के थोड़े से प्रयास से स्वाइन फ्लू की तरह इससे भी निजात पा सकते हैं... अन्यथा जैसे चाइना में लोग मर रहे हैं, वैसा ही हाल हमारे देश का भी हो जाएगा।"

Share This Video


Download

  
Report form