MN Dinesh IPS का वीडियो वायरल, बोले-मैंने तो जेल में ऐसे काटा था 7 साल का 'लॉकडाउन'

Views 643

mn-dinesh-video-about-lockdown-vs-seven-year-of-jail-time

जयपुर। कोरोना संकट के बीच राजस्थान कैडर के आईपीएस ऑफिसर एमएन ​दिनेश का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में कोरोना खौफ और लॉकडाउन को लेकर लोगों के लिए संदेश है। एमएन ​दिनेश ने अपने ​जेल में बि​ताए दिनों की याद करते हुए कोरोना से लड़ने का संदेश दे रहे हैं। बता दें कि मूलरूप से कर्नाटक के रहने वाले एमएन दिनेश का नाम राजस्थान में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। दबंग, सिंघम जैसे नामों से भी इन्हें जाना जाता है। अपने काम के अंदाज के चलते एमएन दिनेश एक अलग पहचान रखते हैं। सोशल मीडिया में इनकी जबरदस्त फैन फॉलोविंग है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS