जयपुर, 22 जून। राजस्थान में दिनेश एमएन का नाम ही काफी है। हर कोई जानता है कि राजस्थान पुलिस में दिनेश एमएन का मतलब काबिल आईपीएस, रियल लाइफ सिंघम और ईमानदार पुलिस अफसर है। एक वक्त था जब खुद आईपीएस दिनेश एमएन सात साल तक सलाखों के पीछे रहे। बाहर आने के बाद इन्होंने राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कमान संभाली और घूसखोरों अफसरों से जेल भर दी।