रतलाम. देशभर में जबलीगी जमात के नाम पर अनेक तरह की भ्रांतियां चल रही है। निजामुद्ीन में सामने आए प्रकरण के बाद इस जमात के नाम पर आमतौर पर लोग गुस्से में है, लेकिन शहर में इस जमात से जुडे़ सदस्यों ने एक अलग तस्वीर स्वयं की हिंदूओं के परिवार में भोजन निर्माण सामग्री देकर पेश की है। यहां पर लॉकडाउन घोषित होने के बाद से अब तक भोजन सामग्री के 1500 से अधिक परिवार को पैकेट का वितरण कर दिया है। इस कार्य को शेरानी फाउंडेशन के सहयोग से सदस्यों ने किया है। धर्म की दीवार तोड़कर किए गए इस कार्य से आसपास के लोग भी प्रसन्न है।