मध्यप्रदेश के सीहोर में पुलिस ने डीजे बजाकर नगरवासियों से अपील की। जिंदगी मौत ना बन जाएं, संभालो यारो, खो रहा चैनो अमन, मुश्किलों में है वतन, संभालो यारो गाना गाकर नसरुल्लागंज में पुलिसकर्मियों ने लोगों को जागरुक किया। इस दौरान एसडीओपी प्रकाश मिश्रा, थाना प्रभारी शिशिर दास अपने पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। पुलिस ने लोगों से अपील की कि बिना मास्क के घर से बाहर न निकले, सामाजिक दूरी बनाएं रखे, अनावश्यक बाहर न जाएं, वरना कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही स्लोगन के मध्यम से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से हमको लड़ना होगा, लेकिन सबको घर में रहना होगा। जब घर में रहेगा इंडिया, तभी तो जीतेगा इंडिया।