अयोध्या। अयोध्या जिले के सीएचसी बीकापुर में स्वागत के चक्कर मे सोशल डिस्टेंस का पालन करना भूले प्रशासनिक अधिकारी,डाक्टर और बीजेपी कार्यकर्ता। कोरोनावायरस जैसी विश्वव्यापी महामारी के चलते शासन प्रशासन लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 24 घंटे मुस्तैद हैं। कोरोना वायरस से लड़ रहे सिपाहियों को सम्मानित करने बीकापुर सीएचसी पहुंचे बीजेपी व कार्यकर्ता दूरी बनाए रखना भूले।अधिकारी दिखे बेबस। वहां पर मौजूद लोगों ने कहा कि ये अधिकारी ,डाक्टर और बीजेपी के कार्य कर्ता सोशल डिस्टन्सिंग का पालन नहीं कर रहे हैं । जनता को पुलिस समझा रही है लेकिन इनको कौन समझाएगा ।