अनवरगंज थाना क्षेत्र के कुलीबाजर में घर के अन्दर मसाला बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई। जानकारी के अनुसार अपने आपको पत्रकार बताने वाला मोहम्मद फैय्याज घर के अन्दर नकली मसाला बनाते हुए पकड़ा गया। पुलिस की माने तो लक डाउन के पहले से ही मसाला बनाने का काम चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर अनवरगंज इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ की छापेमारी मौके से पकड़े गए फैक्ट्री संचालक। मसाला बनाने की मशीन और खुला मसाला मसाले के पाउच पकड़ा गया है। पुलिस पूछताछ कर रही है।