उज्जैन: उज्जैन के उंडासा तालाब क्षेत्र में स्थित अष्टमूर्ति फूड फैक्ट्री में शुक्रवार को जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने छापा मारा। उक्त कार्रवाई में फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली मावा, घी और कई प्रकार के मिल्क प्रोडक्ट जप्त किए गए हैं। उक्त कार्रवाई में कलेक्टर आशीष सिंह और एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला भी पहुंचे थे। उंडासा स्थित अष्टमूर्ति मिल्क फूड फैक्ट्री में नकली मिल्क प्रोडक्ट बनाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। उक्त सूचना के बाद एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, एएसपी अमरेंद्र सिंह और फूड अधिकारियों ने मिलकर शुक्रवार सुबह फैक्ट्री में दबिश मारी। अचानक हुई कार्रवाई से मालिक और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। फूड अधिकारियों ने पुलिस की सहायता से भारी मात्रा में डालडा घी, मिल्क पाउडर, मावा आदि जप्त किया। बताया जा रहा है कि उक्त फैक्ट्री 1 साल पहले ही शुरू की गई है। भारी मात्रा में नकली मिल्क फूड बनाए जाने की सामग्री जप्त की।