David Warner announces TikTok arrival with Hilarious Instagram Post, Watch Video. David Warner, the Australian opening batsman, has been active on social media during the forced break from cricket. David Warner has been entertaining his fans by posting fun videos of himself.
पूरी दुनिया के सिरदर्द बन चुके कोरोना वायरस की वजह से सभी क्रिकेट और खेल इवेंट स्थगित या फिर रद्द कर दिए गए हैं...कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगभग पूरी दुनिया में लॉकडाउन की स्थिति है...भारत में मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन पीरियड को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा कर दी गई है....ऐसे समय में क्रिकेटर अपने परिवार के साथ घरों में ही वक्त बिता रहे हैं और साथ ही फैन्स को भी घर में ही रहने की नसीहत दे रहे हैं..
#DavidWarner #DavidWarnerTiktok #Lockdown