जिला दतिया सेवढा से कांग्रेस विधायक घनश्याम सिंह के भाई व दतिया रियासत के महाराज राजेंद्र सिंह का कल ग्वालियर के सिम्स हॉस्पिटल में निधन हो गया था। आज उनके निवास किला में राजसी परंपराओं के बाद उनकी अंतिम यात्रा निकली। जिसमें पूर्व मंत्री प्रियब्रत सिंह सहित करीब एक सैकड़ा लोग यात्रा में शामिल हुए। लॉक डाउन के चलते शव यात्रा में शामिल नहीं हो पाए नागरिकों ने घर के बाहर खड़े होकर पूर्व महाराजा के विमान पर पुष्पवर्षा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।