इंदौर में कोरोना से गंभीर स्थितियां पैदा हो गई हैं। जिला प्रशासन पुलिस युद्धस्तर पर काम कर रहा है। इसी बीच इंदौर के DIG हरिनारायणचारी मिश्र ने एक वीडियो जारी कर लोगों को संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि आज हम चुनौती के दोराहे पर खड़े हैं। इस महामारी ने 200 से ज्यादा देशों को शिकार बनाया और सबके हालात देखकर यही लगता है कि बीमारी का बचाव के एकमात्र उपाय है। इसलिए सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। पूरे शहर में लॉकडाउन भी लगाया गया है। पुलिस, प्रशासन, चिकित्सीय अमला लगातार काम कर रहा है। लेकिन हमें आप सभी के सहयोग की ज़रूरत है। घर से बाहर न निकलें, लॉकडाउन का पालन करें। हम और आप एक साथ मिलकर यह जंग जीत सकते है। कोरोना को रोकने इंदौर को एक होना पड़ेगा।