वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते देशभर में लॉक डाउन लगा हुआ है। वहीं लाॅक डाउन में गरीब बेसहारा व मजदूरों को हो रहीं परेशानी को देखते हुए कैराना नगर पालिका चेयरमैन ने 4,500 आटे के पैकेट वितरित किए। चेयरमैन हाजी अनवर हसन ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में उनके द्वारा गरीब बेसहारा लोगों की लिस्ट तैयार कराई गई है। प्रत्येक वार्ड में ई-रिक्शा के द्वारा डोर टू डोर गरीब बेसहारा लोगों को आटे के पैकेट भिजवाए गए। जो भी गरीब बेसहारा व्यक्ति हैं। उसको 10 किलोग्राम आटे का एक पैकेट दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी अगर किसी को लाॅक डाउन में खाने पीने की दिक्कत होती है, तो उनकी ओर से उसकी भरपूर सहायता की जाएंगी। चेयरमैन हाजी अनवर हसन ने सभी नगर एवं क्षेत्रवासियों से पुलिस प्रशासन का सहयोग कर लाॅक डाउन का पालन करने की अपील की हैं। इस दौरान एसडीएम देवेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा व अधिशासी अधिकारी हेमराज पुंडीर आदि मौजूद रहें।