शरीर से निकाली ऐसी 8 किलो की गांठ देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Patrika 2020-04-17

Views 24

सवाई मानसिंह अस्पताल के तीन विभागों ने मिलकर अलवर के61वर्षीय हरीश चन्द्र की30साल पुरानी बीमारी को दूर करने में सफलता प्राप्त की है। हरीश चन्द्र के पेल्विस हड्डी में कैंसर की गांठ हो गई थी,जिसका वजन8किलो था। यह गांठ मरीज के पैर से घुटनों तक लटक रही थी। डॉक्टरों का दावा है कि संभवतया पैल्विस हड्डी के कैंसर का इतना बड़ा ट्यूमर पहली बार देखने को मिला है।जानकारी के अनुसार वर्ष1989में मरीज को पहली बार मटर के दाने के बराबर गांठ होने का अंदेशा हुआ तो स्थानीय चिकित्सक ने मरीज को सवाई मानसिंह अस्पताल में रैफर कर दिया। यहां डॉक्टरों ने सर्जरी की सलाह दी। लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण मरीज इस सर्जरी को टालता रहा। कुछ समय बाद यह सर्जरी धीरे-धीरे बढ़ती रही। एक समय आया जब वह इतनी बड़ी हो र्ग कि मरीज के पेट से घ्ज्ञुटनों तक लटक गई थी। ऐसे में मरीज का चलना फिरना भी मुश्किल हो गया था। पहले यह पत्थर के समान ठोस थी लेकिन गत चार माह में यह कोमल होने लगी तो कैंसर का अंदेशा हुआ। इसके बाद मरीज अपने परिवार के सदस्यों के समझाने पर जयपुर में डॉक्टरों को दिखाने के लिए राजी हुआ।

Share This Video


Download

  
Report form