"पिछले साल अलवर के थानागाजी में युवती से गैंगरेप और वीडियो वायरल होने के बाद अब इस साल नागौर में दो युवकों से बर्बरता का वीडियो वायरल हो रहा है। इस बार फिर दिल्ली से इस मामले में आवाज उठी तो राजस्थान सरकार के मंत्री और अफसरों ने दौड़ लगा दी। दरअसल नागौर में दो युवकों के साथ मारपीट करने और पैट्रोल डालकर जलाने के आरोप में अब तक सात लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है। लेकिन जब वीडियो वायरल हुआ तो अब राज्य सरकार ने इसे बेहद गंभीरता से लिया।
राहुल गांधी के ट्विट के बाद तो आज कई मंत्रियों को इस मामले की जांच पडताल करने के लिए अलवर भेजा गया है। आज केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी नागौर पहुंचे हैं और आज पीडितों के परिजनों से मिलने का कार्यक्रम है। उधर इस मामले में सामान्या आईपीसी धाराओं के बाद गंभीर धाराओं को जोड़ा गया है।
वहीं पूर्व आरपीएस अनिल गोठवाल और अन्य पूर्व पुलिस अफसरों ने भी सरकार को ज्ञापन सौंपा है कि वे इस मारपीट का वीडियो बनाने वाले और उनको वायरल करने वालों के खिलाफ भी उतनी ही सख्ती बरतें जितनी सख्ती मुख्य आरोपियों के खिलाफ बरती जा रही है। उधर नागौर पुलिस के साथ ही पुलिस की कुछ अन्य एजेंसियां भी इन लोगों की तलाश में जुट गई है जिन्होनें वीडियो बनाए और तेजी से वायरल किए।
#Rahulgandhitweet #dalitbeaten #Nagaurdistric
Rajasthan Patrika News is available across all platforms in India - Analog, Digital Cable and DTH. Here you can watch hindi news, breaking news, politics news, rajasthan news hindi, rajasthan local news, राजस्थान समाचार.
Lots of videos and lots more in the pipeline. Stay tuned.
#Rajasthan_Patrika