मंदसौर जिले की शामगढ़ में जब से लॉकडाउन लगा है तब से लेकर आज तक शामगढ़ की सामाजिक संस्थाएं साईं सेवा समिति एवं शीतला माता सेवा समिति निरंतर निस्वार्थ भाव से खाना घर घर जाकर उन लोगों को दे रही है जो लोग मजदूर हैं और रोज कमाई करके खाना खाते हैं एवं गरीब निर्धन असहाय एंव बाहर से आने वाले व्यक्तियों की परवाह करते हुए उनके घर तक खाना इन सेवाभावी संस्थाओं द्वारा पहुंचाया जा रहा है।