दुनिया भर के लिए महामारी बन चुके कोरोनावायरस के चलते भारत में 21 दिन के लिए लॉक डाउन किया गया है। इस लॉक डाउन के बाद गरीब लोगों का जीना मुहाल हो गया है। घर में बैठे लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई घोषणा का अनुपालन कर रहे हैं। घर में बैठे लोगों को खाने के लाले पड़े हुए हैं। ऐसे में सरकार के साथ-साथ सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं बढ़-चढ़कर धार्मिक कार्यों में हिस्सा ले रही है और गरीब असहाय लोगों को एवं ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को खाने के पैकेट वितरण कर रही है। ऐसे समय में उनका इस प्रकार से दान देना अपने आप में पुण्य कार्य है। सोमवार को एक ऐसी संस्था द्वारा धार्मिक कार्य करते हुए होली गेट सहित शहर के प्रत्येक चौराहे पर गरीबों को भोजन वितरण किया गया। ताकि इस महामारी के दौरान कोई भी भूखे पेट ना सो सके। इस संबंध में संस्था के एक कार्यकर्ता ने बताया कि हमारी संस्था प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को भोजन वितरण कराती है। वही वरिष्ठ पत्रकार दीपक चतुर्वेदी बैंकर ने जानकारी देते हुए बताया युवाओं द्वारा संचालित यह संस्था जनहित में धार्मिक कार्य करती रहती है।