ठाकुर दलीप सिंह जी कि प्रेरणा से पैराशूट कर्मी मनमोहन सिंह रजविंदर कौर द्वारा दादा नगर पुल पर संचालित फ्री विद्यादान एवं सिलाई सेंटर में आज 110 परिवारों को राशन (आटा ,दाल,चावल) इत्यादि वितरित किया गया। सभी को सतगुरू नानक देव जी की तस्वीरे बांट प्राथर्ना की गई कि जल्दी इस महामारी से विश्व को मुक्ति मिले। मनमोहन सिंह, मुख्य अध्यापिका रजविंदर कौर देश हित में सभी से इस लॉक डाउन को सफल बनाकर इस भयावह बीमारी कोरना से भारत के सभी लोगों को जंग जीतने का लगातार प्रयास करते चले आ रहे हैं। आज इस अवसर पर महिन्दर कौर, शिखा वर्मा, मथुरा सिंह, मान कौर,रजविंदर कौर, मनमोहन सिंह भी मौजूद रहे।