शाजापुर। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अमले द्वारा सोमवार को जिले के शुजालपुर एवं अरनिया कला में कार्यवाही की गई। टीम ने यहां दुकानों से सिंपल लिए जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। टीम ने शुजालपुर से दो तथा अरनिया कला से 6 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके कामले ने बताया कि कलेक्टर दिनेश जैन एवं सीएमएचओ राजू निदारिया के मार्गदर्शन में निरीक्षण व सैंपलिंग की कार्यवाही की जा रही है। यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी। कार्यवाही के दौरान दुकानदारों को गुणवत्ता युक्त खाद्य एवं पर सामग्री का निर्माण करने और स्वच्छता को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की समझाइश भी दी जा रही है।