इटावा: कोरोना से लड़ने को समाजसेवियों ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ

Bulletin 2020-04-17

Views 9

कोरोना से लड़ने के लिए लोग मदद को हाथ बढ़ा रहे हैं। समाजसेवी व शिव वाला जी कोल्डस्टोरेज स्वामियों ने अपने फर्म से एक लाख रुपये से अधिक का चेक जिलाधिकारी को सौंपा। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व प्रसपा नेता महावीर सिंह यादव व सहयोगी भीष्म पाल सिंह यादव ने मिलकर शिव वाला जी कोल्ड स्टोरेज फर्म से एक लाख एक हजार पांच सौ रुपये का चैक कोविड 19 केयर फंड हेतु जिलाधिकारी जेबी सिंह को सौंपा। समाजसेवियों द्वारा किए गए पुनीत कार्य के लिए लोगो ने सराहना की है। इसी तरह जसवंतनगर की समाजसेवी भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा अध्यक्ष अध्यक्ष सुरेन्द्र धनगर, सचिव मणिशंकर गुप्ता, वित्त सचिव मधुर श्रीवास्तव व डा. स्वराज्य प्रकाश श्रीवास्तव ने उपज़िलाधिकारी ज्योत्स्ना बंधु को बीस हज़ार रुपए की चैक देकर पीएम. केयरर्स में दान स्वरूप दी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS