इटावा: जसवंतनगर में कोरोना वायरस के खौफ व देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के बाद मची अफरा-तफरी और गरीबों को पड़ रहे खाने के लाले न पड़ , इसको निजात दिलाने स्थानीय प्रशासन आगे आया। अधिकारियों ने परेशान परिवारों को राशन सामग्री बांटी। जसवंतनगर उपजिलाधिकारी ज्योत्स्ना बंधु व थाना प्रभारी अनिल कुमार ने नगर क्षेत्र के गरीब व असहाय लोगों के द्वारा पहुंचे और उन्हें राशन सामग्री दी। अधिकारियों ने कहा कि इस मुसीबत में प्रशासन आपकी हर मदद करेगा। एसडीएम बंधु व कोतवाली प्रभारी ने रामलीला मडैया पर रहने वाले कंजन आदि परिवारों को राशन बांटा। एसडीएम ने गरीब व दिव्यांग बेसहाराओं लोगों को चावल, आटा और आलू बांटे। अधिकारियों ने कहा कि घवराने की जरूरत नहीं है इस बीमारी से पूरा देश लड़ रहा है सरकार की हर कोशिश में आप की सुरक्षा और परेशानी को हम लोग पहली प्राथमिकता दे रहे है। कोई भी भूखा नहीं रहेगा प्रशासन व सामाजिक संस्थाये आप तक राशन सामग्री पहुंचाएंगे। इस अवसर पर स्थानीय लेखपाल मो.जहीर व मो. माजिद आदि लोग मौजूद रहे।