Chinese scientists estimate that over a quarter of coronavirus patients develop symptoms including headaches and dizziness. Their new findings are published in the medical journal JAMA Neurology - after analysing 214 patients who tested positive for Covid-19. And the researchers found that infected people frequently experienced neurological effects in addition to and also independent of respiratory symptoms.
कोरोना वायरस का संक्रमण दुनियाभर के देशों में बढ़ता ही जा रहा है। इससे होने वाली मौतों के आंकड़े भी हर दिन बढ़ रहे हैं। इस वायरस का प्रभाव जैसे-जैसे बढ़ रहा है इसके लक्षणों का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। महामारी के केंद्र रहे चीन के वुहान में स्थित हुआझोंग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने अब एक और आश्चर्यजनक खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया है कि सिर में दर्द और चक्कर भी इस बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। वैज्ञानिकों का दावा है कि हो सकता है कि आप संक्रमित भी हो गए हों और तब ये परेशानी शुरू हुई हो।
#Headache #Dizziness #CoronavirusLatestSymptoms