भारत में कोरोनावायरस( Coronavirus )से अब तक दो मौतें हो चुकी हैं और इन दो मरीजों की मौतों( 2 Death Due to Corona Virus )को करीब से देखें तो साफ है कि ये मौतें उन मरीजों की हुई हैं जिनके पहले से ही कई गंभीर बीमारियां थीं और इनको ये बीमारी देश के बाहर से मिली है। तीसरी बात इनमें कॉमन ये है कि इन मरीजों को काफी बाद में पता चला कि ये कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।