Coronavirus Update जानिए कोरोना से मौत होने पर सरकार कितना देगी मुआवजा

Patrika 2020-04-18

Views 74

देश में कोरोना वायरस से दहशत बढ़ती जा रही है,देश में इस वायरस के चलते हुए दो मौत हो चुकी है। और दहशत इस कदर है कि स्कूल-कॉलेज,सिनेमा घर सब बंद कर दिए गए हैं। दुनिया में तो हालात और भी खराब हो गए हैं। अमरीका में आपातकाल घोषित कर दिया गया है,न्यूयॉर्क में12अप्रेल तक लोगों को वर्क फ्रॉम होम की मंजूरी दे दी गई है। भारत में भी इस वायरस से संक्रमण को तीसरे स्तर तक आने से रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रय़ास कर रही है। इधर आज मोदी सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों के परिजनों के लिए4-4लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की है। गृह मंत्रालय ने जानकारी दी कि जो भी मरीज कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवाएगा, 4लाख रुपये का भुगतान उस व्यक्ति के परिवार को एक्स-ग्रेशिया के रूप में किया जाएगा,जिसमें राहत कार्यों में शामिल या प्रतिक्रिया गतिविधियों में शामिल लोग शामिल होंगे।सरकार ने कोरोना वायरस को आपदा बताया है। सरकार ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष(एसडीआरएफ)के तहत सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से कोरोना वायरस को एक अधिसूचित आपदा के रूप में माना है। इधर दिल्ली में कोरोना वायरस से पहली मौत सामने आई है.यहां के आरएमएल अस्पताल में शुक्रवार को68साल की महिला की मौत हो गई.भारत में अब तक कुल दो लोगों की मौत हो चुकी है.मृतक महिला के बेटे ने5से22फरवरी के बीच स्विट्जरलैंड और इटली का दौरा किया था.मृतक महिला के बेटे का भी इलाज जारी है.आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के कुल85पीड़ित हैं,इलाज के बाद10की हालत सुधरी है और अभी भी73लोगों के कोरोना पीड़ित होने की पुष्टि है.दिल्ली मेट्रो में सेनेटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है.कोरोना वायरस को देखते हुए इंदौर में भी एक सम्मेलन रद्द किया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS