Just as Ekadashi fasts are 24 in a year, similarly 24 Pradosha fasts are also done in a year. Whichever Pradosh comes, it has a special fruit. The Pradosha fast which falls on every war has different importance. Pradosh Vrat has a very special importance in Hinduism. There is a mention of Pradosh Vrat in Hindu scriptures too. Lord Shiva is worshiped and worshiped on this day. This time Pradosh is coming on Monday on 20 April. Pradosha fast has been given great importance in our scriptures. This Pradosha fast coming on Monday is considered very important. Monday itself is considered to be the day of Mahadev Shiva. Therefore it is known as Som Pradosh Vrat. Know the auspicious time of Som Pradosha fast and the benefits of keeping Pradosha fast on Monday.
जिस तरह एकादशी के व्रत एक साल में 24 होते हैं उसी तरह एक वर्ष में 24 प्रदोष व्रत भी होते हैं. जो भी प्रदोष जिस वार को आता है उसका विशेष फल होता है. हर वार को पड़ने वाला प्रदोष व्रत अलग- अलग महत्व रखता है. प्रदोष व्रत का हिंदू धर्म मे काफी विशेष महत्व है.हिन्दू धर्म ग्रंथों में भी प्रदोष व्रत का जिक्र मिल जाता है.इस दिन भगवान शिव की पूजा व उपासना की जाती है. इस बार 20 अप्रैल को सोमवार के दिन प्रदोष आ रहा है. हमारे शास्त्रों में प्रदोष व्रत को काफी महत्व दिया गया है.सोमवार को आने वाला यह प्रदोष व्रत काफी महत्वपूर्ण माना गया है. सोमवार स्वयं महादेव शिव का दिन माना जाता है. इसलिए इसे सोम प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है. जानिए सोम प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त और सोमवार को प्रदोष व्रत रखने के फायदे ।
#SomPradoshVrat2020 #SomPradoshVratTithi #SomPradoshVratImportance