Know the importance of first Guru Pradosh Vrat of the New year 2019. Pradosh Fast is observed on Trayodashi of every Moon month(Chandra Masa). This fast is kept in both Krishna and Shukla Paksha. The time of 2 hours 24 minutes, after sunset is known as Pradosh time. It keep changes according to the different territories. Normally, a period between sunset and starting of night is considered as Pradosh Kaal. Watch this video to know more!
जानें 2019 के पहले गुरु प्रदोष व्रत का महत्व, जानिए क्यों है खास। कल (3 जनवरी, गुरुवार) पौष मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है। इस दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए प्रदोष व्रत किया जाता है। इस बार ये व्रत गुरुवार को होने से गुरु प्रदोष का शुभ योग बन रहा है। गुरुवार को इस विधि से करें शिवजी की पूजा। इस गुरु प्रदोष व्रत को करने से आपको मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस व्रत को करने से आप और आपका परिवार सदा निरोगी रहता है।
#GuruPradoshVrat #PradoshVrat #HinduReligion