सहारनपुर वायरल वीडियो का एसपी सिटि विनित भटनागर ने किया खंडन

Bulletin 2020-04-19

Views 3

शामली सहारनपुर-थाना कुतुबशेर क्षेत्र के 62 फूटा रोड पर एकता पुलिस की छवि को ख़राब करने के लिये किस हद तक लोग गुजर जाते है इसकी बानगी आज थाना कुतुबशेर क्षेत्र में देखने को मिली है।  पुलिस दिनरात मेहनत कर मानवता को बचाने में जुटी है, लेकिन समाज के दुश्मन कुछ ऐसे है जो पुलिस को कठघरे में खड़ा कर उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश में लगें है। कहते है ना सच को आँच नही है, सच्चाई हमेशा प्रबल रहती है।आज थाना कुतुबशेर के 62 फुटा रोड का एक वीडियो तेजी से वायरल किया गया जिसमें लोगों द्वारा पुलिस के डंडे से एक युवक को मरा हुआ बताया जा रहा है, जिसका एसपी सिटी प्रथम नगर ने खंडन करते हुए कहा कि लॉक डाउन के समय पुलिस गली मोहल्लों में भृमनशील है, ऐसे में घायल युवक भी खेलते समय पुलिस को अचानक देख भागने लगा और वह गिरने से घायल हो गया, जिसे स्थानीय पार्षद एवं लोगो की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब बिल्कुल ठीक बतायी जा रही है। एसपी सिटी ने कहाँ अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS