lockdown-news-update-in-pilibhit-coronavirus-on-the-road-in-pilibhit-people-stunned-
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में कोरोन वायरस अब सड़कों पर घूम रहा है, जी हां ये सच है। लेकिन... असली नहीं, नकली। यह नकली कोरोना वायरस दरअसल यूपी पुलिस का सिपाही है, जो गली-गली, गांव-गांव जाकर लोगों को समझाने और घरों में रहने की अपील कर रहा है। बता दें, सिपाही ने कोरोना वायरस का सांकेतिक रूप धारण किया है। साथ ही माइक से संदेश देकर लोगों से घरों में रहने को कह रहे हैं।