Sachin Tendulkar despite retiring from international cricket in 2013, continues to charm his fans through social media. Sachin Tendulkar took to Instagram on Sunday to share his new hairdo with his fans. The interesting thing about Sachin Tendulkar's new hairstyle was that he himself gave him the new look.
कोरोना वायरस की वजह से लगभग पूरी दुनिया लॉकडाउन का सामना कर रही है...क्रिकेट के सभी टूर्नामेंट रद्द या स्थगित हो चुके हैं...सभी खिलाड़ी अपने घरों में परिवार और फैन्स के साथ वक्त बिता रहे हैं...इस दौरान ये क्रिकेटर वर्कआउट के साथ-साथ घर के काम भी करते हुए नजर आ रहे हैं...इसी कड़ी में मास्टर ब्लास्टर ने भी खुद अपने बाल काटकर नया लुक लिया है...