शामली- घर में पनाह देने वाली बहन ही अपने बहनोई के 20 हजार रूपये लेकर फरार हो गई। पीडित बहन ने पुलिस को शिकायत करते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है। नगर के मौहल्ला दयानंदनगर निवासी गीता पत्नी विक्की का आरोप है कि उसने अपनी सगी बहन राशी पत्नी दीपक को पिछले कई माह से अपने घर में पति के साथ चल रही आना कानी के चलते घर में पनाह दी हुई थी। पूरा विश्वास होने के कारण राखी को घर में रखी सब चीजों की जानकारी थी। गत 18 अप्रैल को राखी अपने मामा के यहां जाने के लिए घर से गई थी। लेकिन न तो वह वापस लौटी और न ही मामा के यहां से कोई जानकारी मिल पाई है। अगले दिन गीता के पति को रूपयों की जरूरत हुई तो अलमारी के रखे 20 हजार रूपये गायब मिले। जिन्हे संभवत राखी द्वारा चोरी कर लिया गया। पीडित गीता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।