नीमच में राशन नहीं मिलने पर नगर पालिका में मचा बवाल

Bulletin 2020-04-21

Views 9

नीमच में कोराना संक्रमण और लोकदल के चलते शहर में स्थित गरीब तबके के लोगों को पर्याप्त भोजन एवं राशन नहीं मिलने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। यही नहीं प्रतिदिन राशन प्राप्त करने की होड़ में नगर पालिका कार्यालय पर नाम लिखवाने के लिए भीड़ एकत्रित हो रही है और नाम लिखवाने के बाद भी 15 दिन तक उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है। जिससे गरीब परिवारों के भूखे मरने की नौबत आ गई है। उपरोक्त मामले को लेकर आज नगर पालिका में काफी भीड़ जमा हो गई और विवाद की स्थिति बन गई इस बात की जानकारी जब पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को संभाला गरीब वर्ग के लोगों का यह कहना है कि नाम लिखने के बाद भी नगरपालिका की कोई टीम सर्वे करने भी नहीं आ रही है और ना ही राशन उपलब्ध कराया जा रहा है ऐसी स्थिति में हमारी भूखे मरने की नौबत आ गई है। इधर नगर पालिका सीएमओ रियाजउद्दीन कुरैशी द्वारा बताया गया है कि हमारी तरफ से नाम लिखने के पश्चात सर्वे करवाकर सभी को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है यहां प्रतिदिन इस प्रकार की भीड़ एकत्रित होती है और विवाद का माहौल बनता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS