कोरोनावायरस महामारी के चलते जनता कर्फ्यू लॉक डाउन जारी है। नीमच के विधायक दिलीप सिंह परिहार के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए गरीबों को राशन वितरण किया गया। कार्यक्रम श्रीनाथ गार्डन नीमच सिटी में संपन्न हुआ। जिसमें वितरण व्यवस्था बहुत सुंदर थी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए राशन वितरण हुआ। लगभग 15 स्टाल लगाकर अलग-अलग राशन रख दिया गया। सभी व्यक्ति कतार बद्ध राशन लेते गए। कार्यक्रम में नीमच कलेक्टर जितेंद्र राजे, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय, सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला ने व्यवस्था देखी।