मंदसौर के मल्हारगढ़ के ग्राम चंदन खेड़ा में मगरमच्छ ग्रामीणों के बाड़े में अचानक मगरमच्छ आ गया। जिसके बाद वनविभाग को सूचना दी गई। इसके बाद तुरंत वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची और वन परिक्षेत्र अधिकारी प.बी.एस भदोरिया द्वारा रेस्क्यू टीम के सदस्य पुष्कर मालवी, वनपाल वनरक्षक जितेंद्र सिंह पवार, वन रक्षक दीपक पाटीदार और सुरक्षा श्रमिक मुकेश मौके पर पहुंचे और मगरमच्छ को वन मंडल मंदसौर में लाया गया। इसके बाद चंबल नदी में छोड़ दिया गया।