minor-girl-misdeed-during-lockdown-in-sitapur
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में लॉकडाउन के दौरान नाबालिग से गैंगरेप की वारदात सामने आई है। मनचलों ने दिनदहाड़े 12 साल की किशोरी से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद किशोरी को घटना के बारे में किसी से न बताने की धमकी देकर छोड़ दिया। किसी तरह घर पहुंची पीड़िता ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। बुधवार को पीड़िता के परिजन थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।