मथुरा छाता कस्बे में बुधवार शाम दो पक्षों के बीच एक मामूली से विवाद को लेकर हुए घटनाक्रम ने एक बड़ा गंभीर मोड़ ले लिया। देखते ही देखते यह मामूली विवाद हिंसक घटना में तब्दील हो गया। जिसकी वजह से पहले दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ और उसके बाद जमकर गोलीबारी हुई। इस घटना में दोनों पक्षों के करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए हैं। जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। गुरुवार सुबह दोनों पक्षों के घायल लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छाता पर पहुंचकर अपना-अपना चिकित्सीय परीक्षण कराया। वहीं इस घटना के बाद से मोहल्ले में तनाव की स्थिति बनी हुई है। सुरक्षा की दृष्टि से छाता कोतवाली पुलिस मोहल्ले में कैंप किए हुए हैं और सभी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।