शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव नाला में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट पथराव हुआ। मारपीट पथराव में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने अपना-अपना डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद एक दूसरे के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के गांव नाला निवासी जावेद व गय्यूर पक्ष के बीच काफी दिनों से किसी बात को लेकर रंजिश चली आ रहीं है। रविवार को जावेद अपने परिवार के हीं इंतजार के साथ गांव के निकट हीं रजवाहे से मछली पकड़ने के लिए गया था। आरोप है कि रंजिश के चलते गांव के हीं गय्यूर ने अपने परिवार के आकिल, माइकल, साबिर के साथ मिलकर जावेद और इंतजार की पिटाई कर दी। शोर-शराबा होने प जावेद पक्ष के लोग भी मौके पर आ गए। दोनों पक्षों मे जमकर मारपीट पथराव हुआ। मारपीट पथराव में एक पक्ष से जावेद, इंतजार व बाबू व दूसरे पक्ष से माइकल, साबिर व आकिल घायल हो गए। दोनों पक्षों ने अपना-अपना डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद एक दूसरे के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।